Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » साईकिल से अजमेर शरीफ के लिए निकला जयरीनों का जत्था

साईकिल से अजमेर शरीफ के लिए निकला जयरीनों का जत्था

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद से साईकिल द्वारा राजस्थान के अजमेर शरीफ के लिए एक दर्जन से अधिक लोगो का जत्था यात्रा के लिए निकला। यात्रा पर निकले लोेगो का कहना था कि देश में अमन शान्ति के साथ-साथ फिरोजाबाद में अमन कायम के लिए दुआ करने के लिए जा रहे है अजमेर 17 जायरीन।
रामगढ़ क्षेत्र से समाजसेवी सहरोज भाई द्वारा हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र के 17 लोगो का एक धर्मयात्रा के लिए जत्था साईकिल पर सवार होकर अजमेर शरीफ के लिए रवाना किया। इस मौके पर यात्रा के लिए निकले अरसद भाई, सूफी भूरेखाॅ, बाबू भाई, इसरार, मौहम्मद कमालउद्दीन आदि लोगो ने बताया कि हम लोग साईकिल से आठ वीे यात्रा कर रहे है। देश के लिए अमन चैन, शहर में शान्ति बनी रहे इसी की दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ की दरगाह पर चादर पोशी करते है। 17 जायरीनों का जत्था पहले दिन फतेपुर सीकाी सलीम चिस्ती की दरगाह पर रात्रि में रूकता है उसके बाद दूसरी रात माहबा में एक बस्ती में रूकेगे, उसके वाद तीसरा दिन जयपुर में एक ढावा पर रात्रि विश्राम करने के बाद चैथे दिन अजमेर शरीफ की दरगाह पहुच कर आराम करते हुए दूसरे दिन चादर पोशी की जायेगी।